1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं होंगे सिडल
Written By वार्ता

आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं होंगे सिडल

आईपीएल
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने इंडियन प्रीमियर लीग टवेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सत्र आईपीएल-3 के लिए नीलामी से खुद को अलग रखने का फैसला किया है।

आईपीएल-3 के लिए 19 जनवरी को होने वाली नीलामी की सूची में अब ऑस्ट्रेलिया के 10 खिलाड़ी रह गए हैं। सिडल ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए हमेशा उपलब्ध रहना चाहते हैं. इसलिए वह नीलामी से बाहर रहेंगे।

उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलना उनकी पहली प्राथमिकता है और खेल के हर स्वरूप में वह अपनी टीम के साथ रहना चाहते हैं।

सिडल ने कहा कि आईपीएल-3 की अवधि में उन्हें विश्राम का पूरा मौका मिलेगा, जिससे पूरी तरह फिट रहकर न्यूजीलैंड दौरे के लिए तैयार हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि आईपीएल में भले ही बहुत सा पैसा हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया से नहीं खेलने पर उन्हें मलाल होगा और वह ऐसा नहीं करना चाहते हैं। (वार्ता)