• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. आईपीएल नीलामी के लिए अंतिम सूची जारी
Written By भाषा

आईपीएल नीलामी के लिए अंतिम सूची जारी

आईपीएल नीलामी अंतिम सूची पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी कैरेबियाई बल्लेबाज काइरोन
FILE
पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी, कीवी तेज गेंदबाज शेन बांड और कैरेबियाई बल्लेबाज काइरोन पोलार्ड उन 51 क्रिकेटरों की सूची में शामिल हैं, जिनका चयन 19 जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग के लिए होने वाली नीलामी के लिए किया गया है।

रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज), नाथन मैकुलम (न्यूजीलैंड) क्लाइंट मैके और डाउग बोलिंजेर (ऑस्ट्रेलिया), चानका वेलेगेदारा और नुवान जोयसा (श्रीलंका), उमर अकमल (पाकिस्तान), और यूसुफ अब्दुल्ला तथा रोरी क्लेनवेल्ट (दक्षिण अफ्रीका) भी इस सूची में हैं।

सूची में 11 ऑस्ट्रेलिया, नौ दक्षिण अफ्रीकी, आठ श्रीलंकाई, वेस्टइंडीज के आठ और पाकिस्तान के सात खिलाड़ी शामिल हैं।

मुंबई में होने वाली इस नीलामी में पहली बार हॉलैंड और कनाडा के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

आईपीएल संचालन परिषद के दिशा निर्देशों के तहत हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 750,000 डॉलर होंगे।

आयोजकों द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि आईपीएल को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से करीब 100 आवेदन मिले हैं जिनमें से आठ फ्रेंचाइजी ने 60 खिलाड़ियों की छँटनी की और उनमें से अंतिम सूची में 51 खिलाड़ियों के नाम है।

बाकियों को घरेलू बोर्ड से एनओसी मिलने के बाद शामिल किया जाएगा। आईपीएल का तीसरा सत्र 12 मार्च से शुरू होगा।

आईपीएल अध्यक्ष और आयुक्त ललित मोदी ने कहा कि दुनिया भर के खिलाड़ियों ने आईपीएल 2010 में खेलने को लेकर जो उत्साह दिखाया है, वह काबिले तारीफ है। मैं कनाडा और हॉलैंड के खिलाड़ियों का खासतौर पर स्वागत करता हूँ और सभी 51 खिलाड़ियों को शुभकामना देना चाहता हूँ। (भाषा)