आईपीएल का फैसला अभी नहीं-मैग्राथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग खेलने भारत जाने के बारे में बाद में फैसला लेंगे। हालाँकि उन्होंने कहा कि वे इस ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग के दूसरे सत्र में खेलने के इच्छुक हैं।मैग्राथ आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने कहा कि वे मुंबई हमले से पहले ही आईपीएल दूसरे सत्र में खेलने की रजामंदी जता चुके हैं।उन्होंने कहा कि मैं 2009 में खेलने पर हामी भर चुका हूँ, लेकिन वह मैने मुंबई हमले से पहले किया था। देखते हैं कि तब तक क्या होता है। फिलहाल तो यही है कि मैं वहाँ दूसरे सत्र में खेलूँगा।