आईपीएल ऑस्ट्रेलिया के लिए 'शाप'
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक इस साल टीम के स्तर में आ रही गिरावट का कारण भारत में पहली इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना था क्योंकि शीर्ष खिलाड़ी इसके बाद से ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। अखबारों ने आईपीएल को खिलाड़ियों के लिए शाप बताया। 'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' ने लिखा कि यह एक संयोग भी हो सकता है, लेकिन जिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने पिछले साल अप्रैल-मई में आईपीएल में हिस्सा लिया था वे या तो चोटिल थे या थके हुए थे और भारत में यह समस्या और बढ़ गई। इसके मुताबिक माइकल क्लार्क और मिशेल जानसन आईपीएल की लुभावनी राशि के मोह में नहीं बँधे तथा टीम के तारणहार बनने में सफल रहे जिस पर विश्व चैम्पियन का खिताब गँवाने का खतरा मँडरा रहा है। अखबार ने लिखा कि चाहे जो कुछ भी कारण हो, लेकिन जबसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भारत में ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में खेलने के बाद लौटे हैं तब से वे टेस्ट और प्रथम श्रेणी मैचों में जूझते दिख रहे हैं।