Last Modified: लाहौर (वार्ता) ,
रविवार, 3 जून 2007 (02:19 IST)
अफ्रो एशिया कप से शोएब की वापसी
डोपिंग के मामले में उलझे पाकिस्तान के एक्सप्रेस गेंदबाज शोएब अख्तर भारत में होने वाले अफ्रो एशिया कप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी करेंगे।
समाचार-पत्र दि न्यूज में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के अधिकारियों ने एशिया टीम में चयन के लिए जिन पाँच क्रिकेटरों के नाम सुझाए उनमें अख्तर भी शामिल हैं।
एशिया टीम के लिए सुझाए गए चार अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी नए कप्तान शोएब मलिक, बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक हैं।
इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के नाम पर भी विचार किया जा सकता है, जिन्हें पाकिस्तान की विश्व कप टीम से आखिरी समय में बाहर कर दिया गया था।
6 से 10 जून तक बंगलोर और चेन्नई में होने वाले अफ्रो एशिया कप के लिए एशियाई टीम का चयन पाकिस्तान के मोहसिन खान, बांग्लादेश के एएसएम फारूक, भारत के चेतन चौहान और श्रीलंका के ललित कालुपेरुमा इसी हफ्ते ढाका में करेंगे।
एशिया टीम में इन चारों टेस्ट खेलने वाले देशों के प्रमुख खिलाड़ियों को रखा जाएगा। अफ्रीकी टीम में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बॉब्वे और केन्या के खिलाड़ी होंगे।