• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: फैसलाबाद (वार्ता) , मंगलवार, 23 अक्टूबर 2007 (18:09 IST)

अफ्रीका सुरक्षा सलाहकार कराची भेजेगा

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सुरक्षा सलाहकार कराची का दौरा करके यह सुनिश्चित करेंगे कि वहाँ पर अगले सप्ताह होने वाला पाँचवाँ और अंतिम वनडे मैच खेलना सुरक्षित होगा अथवा नहीं।

कराची में गत सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 139 लोगों के मारे जाने और 500 से अधिक लोगों के घायल होने के बाद से ही दक्षिण अफ्रीका वहाँ पर मैच खेलने को लेकर आशंकित है।

पीसीबी के प्रवक्ता एहसान मलिक ने बताया कि भ्रमणकारी टीम ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए अपने सुरक्षा सलाहकार को कराची भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को सुरक्षा सलाहकार की रिपोर्ट मिलने के बाद ही दक्षिण अफ्रीका यह तय करेगा कि कराची में वह अंतिम वनडे मैच खेलने को तैयार है अथवा नहीं, अगर कराची में यह मैच नहीं खेला जाता है, तो इसे लाहौर में कराया जा सकता है।

लेकिन इस मैच को किसी और जगह स्थानांतरित करने से होने वाले असर को लेकर पीसीबी चिंतित है। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि अगर इस मैच को कहीं और आयोजित कराया जाता है, तो हमें आशंका है कि आने वाले दिनों में दूसरी टीमों के दौरों पर भी इसका उल्टा असर पड़ सकता है।