• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 14 जनवरी 2010 (21:39 IST)

अपने पासपोर्ट जमा करें अंडर-19 के क्रिकेटर

अंडर 19 क्रिकेट खिलाड़ी
खिलाड़ियों के लापता होने से बचने के ‍लिए यहाँ अंडर-19 विश्व कप खेलने ए सभी क्रिकेटरों को अपने पासपोर्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट के पास जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

पिछले साल टोरंटो में विश्व कप क्वालीफायर के दौरान कई खिलाड़ी लापता हो गए थे। इस तरह की स्थिति से बचने के ‍लिए न्यूजीलैंड आव्रजन अधिकारियों ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को अपने पासपोर्ट जमा करने के ‍लिए कहा है।

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि सभी टीमों को इसके बारे में न्यूजीलैंड रवानगी से पहले ही बता दिया गया था, जहाँ कल से टूर्नामेंट शुरू हो रहा है और किसी को इससे परेशानी नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट के पास सभी खिलाड़ियों के पासपोर्ट रहेंगे। पिछले साल युगांडा के सात खिलाड़ी स्वदेश नहीं लौटे। इसके अलावा अफगानिस्तान के पाँच क्रिकेटरों और एक कोच ने भी कनाडा में शरण ली। (भाषा)