अति उत्साह से बचे दक्षिण अफ्रीका
डरबन (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑफ स्पिनर पैट सिमकॉक्स ने अपनी टीम को कमजोर बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से अति उत्साह में न आकर ऑस्ट्रेलिया की कडी चुनौती से निपटने की तैयारी करने को कहा है। सिमकॉक्स ने दैनिक 'द इंडिपेंडेंट' में लिखे अपने कॉलम में कहा है कि दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश जैसे कमजोर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आसान जीत दर्ज करके खुशफहमी का शिकार नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल चुनौती से निपटने की तैयारी को कोई खास मजबूती नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के कोच और खिलाड़ी लगातार ऑस्ट्रेलिया को हराने की बात कर रहे हैं लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेलने से आपकी तैयारी पुख्ता नहीं होती है। बांग्लादेश को तो मेरे स्थानीय बोट क्लब के खिलाफ भी संघर्ष करना पड़ सकता है। सिमकॉक्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करने के लिए विपक्षी को मानसिक तौर पर अधिक मजबूती दिखानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि आपको किसी मशीन की तरह खेलना होगा जिस पर किसी भी बाहरी चीज का असर नहीं पड़ता है। टीम को मैदान के बाहर की चीजों से अपना ध्यान हटाकर केवल खेल पर केंद्रित करना होगा। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है, जहाँ पर उसे टेस्ट सिरीज खेलनी है। सिमकॉक्स ने प्रमुख बल्लेबाज जैक्स कैलिस को अपने खेल पर खास ध्यान देने तथा डेल स्टेन और मखाया नतिनी की पेस जोड़ी को नई गेंद की चमक का कारगर इस्तेमाल करने की नसीहत भी दी है।