शुक्रवार, 14 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 4 मई 2010 (23:03 IST)

अगले सप्ताह जवाब दे सकते हैं मोदी

अगले सप्ताह जवाब दे सकते हैं मोदी -
इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित अध्यक्ष ललित मोदी गवर्निंग काउंसिल द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों पर अगले सप्ताह जवाब दे सकते हैं।

मोदी विभिन्न मसलों पर जवाब तैयार कर रहे हैं, जिसमें राजस्थान रायल्स के अंशधारी सुरेश चेलाराम से उनकी रिश्तेदारी शामिल है।

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने 26 अप्रैल को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा था कि काउंसिल को राजस्थान रायल्स के अंशधारियों के बारे में कुछ पता नहीं है जबकि मोदी का दावा है कि चेलाराम से उनकी रिश्तेदारी का सभी को इल्म है।

सूत्रों ने कहा कि मोदी के जवाब में काउंसिल के सदस्यों के साथ बाँटी गई सारी सूचनाएँ और आईपीएल के पहले सत्र से जारी किए गए बयान होंगे।

संपर्क करने पर आईपीएल के उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने मुंबई से फोन पर बताया कि मोदी ने अपने करीबी रिश्तेदार के तौर पर चेलाराम को मिलवाया था और यह बात सभी को पता है।

बोर्ड के प्रवक्ता के तौर पर 2008 में जारी किए गए इस बयान पर कि उन्हें मोदी और चेलाराम के रिश्ते से कोई मतलब नहीं है, शाह ने कहा कि यह मोदी की जिम्मेदारी थी कि वह अंशधारकों का ब्यौरा दे।

उन्होंने कहा कि मैं चेलाराम और उनके रिश्ते को जानता था लेकिन राजस्थान रॉयल्स में उनकी भूमिका के बारे में मुझे पता नहीं था। (भाषा)