1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

अख्तर से निजात पाने की जुगत

निजात पाना चाहता है कोलकाता राइडर

शोएब अख्तर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में की तैयारी में जुटी बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर को 'बेचने' की फिराक में है।

केकेआर के कोच जॉन बुकानन ने संवाददाताओं को बताया कि हालाँकि अख्तर ने पिछले वर्ष बढ़िया प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद केकेआर प्रबंधन इस सत्र में उनसे 'पिंड' छुड़ाने पर विचार कर रहा है।

बुकानन ने आईपीएल के दूसरे संस्करण के लिए तीन दिनों तक चलने वाले चयन शिविर की आज ईडन गार्डन में शुरुआत की, जिसमें 45 युवा भाग ले रहे हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहा कि हमारे पास बहुत सारे विदेशी खिलाड़ी हैं जैसे रिकी पोंटिंग, डेविड हसी, ब्रैंडन मैक्कुलम, क्रिस गेल, उमर गुल, अजंता मेंडिस और कुछ अन्य। जब हमें केवल चार की जरूरत होगी तो उनमें से चयन कर पाना हमारे लिए कठिन होता है।