गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची , बुधवार, 13 जनवरी 2010 (20:57 IST)

अकमल बंधुओं के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

कामरान अकमल
अकमल बंधु कामरान और उमर को अपने केंद्रीय अनुबंध का उल्लंघन करके ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में बयान देकर टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट की खराब तस्वीर पेश करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

सूत्रों के मुताबिक बोर्ड अध्यक्ष एजाज बट्‍ट पहले ही मुख्य संचालन अधिकारी वसीम बारी को इस मुद्दे पर गौर करने के लिए कह चुके हैं। उन्होंने इसके साथ ही बारी को यह देखने के लिए भी कहा है कि कामरान और उनके छोटे भाई उमर ने वहाँ मीडिया में बयान देकर किस नियम का उल्लंघन किया है।

टीम के उपकप्तान कामरान ने उस समय काफी भ्रम पैदा कर दिया था जब उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के युवा विकेटकीपर सरफराज अहमद को ऑस्ट्रेलिया भेजने के बावजूद कहा था कि वह होबर्ट में तीसरे टेस्ट में खेलेंगे और सिडनी टेस्ट में विकेट के पीछे खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका उनका मैच में नहीं खेलने का कोई इरादा नहीं है।

उमर इसके बाद एक नये विवाद का हिस्सा बन गये जब उन्होंने कहा कि उनकी पीठ में तकलीफ है और वह तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सकते। बाद में स्कैन में पता चला कि वह बिलकुल ठीक है।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी सवाल उठाया क्या उमर अपने बड़े भाई के समर्थन के तौर पर चोट का झूठा बहाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं। (भाषा)