शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Due to the change in the exam centers for CUET, many students could not appear in the exam
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 (19:14 IST)

CUET Exam 2022 : परीक्षा केंद्रों में बदलाव से कई छात्र नहीं हो पाए Exam में शामिल

CUET Exam 2022 : परीक्षा केंद्रों में बदलाव से कई छात्र नहीं हो पाए Exam में शामिल - Due to the change in the exam centers for CUET, many students could not appear in the exam
नई दिल्ली। भारत और विदेशों के 510 से अधिक शहरों के परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को शुरू हुई विश्वविद्यालय साझा प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी (स्नातक) के लिए परीक्षा केंद्रों में अंतिम समय में बदलाव किए जाने के कारण कई छात्र इसमें शामिल नहीं हो पाए। परीक्षा के लिए 14.9 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

सुबह की पाली में दिल्ली के कई केंद्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों ने कहा कि प्रश्न कठिन नहीं थे, लेकिन प्रश्न पत्र थोड़ा लंबा था। परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने वाले विद्यार्थियों में 18 वर्षीय आंचल भी शामिल थीं। दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ी आंचल ने कहा कि उनका परीक्षा केंद्र पहले द्वारका में था लेकिन जब वह वहां गई तो उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया।

आंचल ने कहा, मुझे बताया गया कि मेरा परीक्षा केंद्र बदल दिया गया है। मैं घबरा गई और समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। दो घंटे की यात्रा के बाद जब हम लोग आखिरकार नॉर्थ कैंपस पहुंचे, तो हमें बताया गया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का समय बीत चुका है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें केंद्र परिवर्तन के बारे में पहले से सूचित किया गया था, इस पर आंचल ने कहा, जब मुझे बताया गया कि यह मेरा केंद्र नहीं है, मैंने तब अपना ई-मेल देखा। काश, मुझे पहले पता होता कि केंद्र बदल दिया जाएगा तो मैं इसे पहले ही देख लेती।

नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंची रितिका के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। हालांकि वहां पहुंचने पर उन्हें बताया गया कि उनका नया परीक्षा केंद्र नॉर्थ कैंपस है। उन्होंने कहा, मैं नॉर्थ कैंपस पहुंची, लेकिन समय खत्म होने के कारण मुझे प्रवेश नहीं दिया गया। यह गलत है और हमारा पूरा भविष्य अधर में लटक गया है। रितिका ने अन्य ‘विषयों’ के लिए भी पंजीकरण कराया है।

रितिका ने कहा, मैं समझ नहीं पा रही थी कि किस पाठ्यक्रम का चयन करूं। इसलिए मैंने आज के लिए निर्धारित बीए कार्यक्रम के अलावा राजनीति विज्ञान के लिए भी पंजीकरण कराया था। मुझे खुशी है कि मैंने ऐसा किया। अब मेरे पास प्रवेश पाने का विकल्प है।

इस बीच, वी. स्नेहा (18), जिनकी पहले दिन तीन विषयों की परीक्षा थी, परीक्षा केंद्र से बाहर आने पर खुश नजर आईं। स्नेहा ने कहा, परीक्षा अच्छी रही। मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह इतना आसान होगा। लेकिन थोड़ा लंबा था, खासकर गणना वाला भाग।

परीक्षा के लिए 14.9 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। सीयूईटी, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक में दाखिला के लिए साझा प्रवेश परीक्षा है जो अब देश में दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई है और यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मुख्य) के नौ लाख के औसत पंजीकरण को पार कर गई है। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट-यूजी) भारत में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जिसमें औसतन 18 लाख छात्र पंजीकरण कराते हैं।

परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है, पहले चरण की परीक्षा जुलाई में और दूसरे चरण की अगस्त में आयोजित की जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान का विकल्प चुना है, उन्हें सीयूईटी परीक्षा के दूसरे चरण में शामिल किया गया है क्योंकि नीट (यूजी) 2022 का आयोजन 17 जुलाई को किया जाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मंकीपॉक्स संक्रमित के लिए 21 दिन का आइसोलेशन, केरल के 5 जिलों में अलर्ट