सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. CBSE 10th-12th Supplementary Examination from 22 September
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (23:35 IST)

CBSE की 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा 22 सितंबर से

CBSE की 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षा 22 सितंबर से - CBSE 10th-12th Supplementary Examination from 22 September
अजमेर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं एवं 12वीं की पूरक परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी।
 
राजस्थान के अजमेर स्थित बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन परीक्षाओं में अजमेर रीजन से जुड़े राजस्थान एवं गुजरात के परीक्षार्थी हैं। करीब 72 परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइड़लाइन की रोशनी में परीक्षाएं देंगे।
 
अजमेर रीजन में करीब 12 हजार परीक्षार्थी इसमें भाग लेंगे, जिनमें से 4000 सेकंडरी पूरक परीक्षा तथा 8000 हायर सेकंडरी पूरक परीक्षाएं देंगे। अजमेर शहर में केवल 2 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 600 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा कक्ष में कोरोना गाइडलाइन के तहत एक कमरे में 12 परीक्षार्थियों को बैठाए जाने की व्यवस्था की गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विस्तारा ने विमान के अंदर शुरू की Wi-Fi सुविधा