शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. 5 special benefits of taking a franchise
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 फ़रवरी 2021 (16:21 IST)

क्‍या आप भी फ्रेंचाइजी की योजना बना रहे हैं, जानिए 5 खास फायदे...

क्‍या आप भी फ्रेंचाइजी की योजना बना रहे हैं, जानिए 5 खास फायदे... - 5 special benefits of taking a franchise
- खुशबू मेस्सुरानी

अगर आप कम पैसे और कम जोखिम के साथ कमाई करना चाहते हैं तो फ्रेंचाइजी एक अच्छा जरिया है। यह एक ऐसा व्‍यापार है, जिसे आप छोटे से शहर या गांव में भी शुरू कर सकते हैं। ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां इसकी काफी संभावनाएं हैं। अगर आप भी फ्रेंचाइजी की योजना बना रहे हैं तो जानिए इसके 5 खास फायदे...

1. विपणन लागत : एक फ्रैंचाइज़ी का मालिक होने से इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आरंभ करने के लिए कोई बड़ी पूंजी की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि इसे कम लागत से भी शुरू किया जा सकता है। इसमें कोई विज्ञापन की जरूरत नहीं होती। क्‍योंकि यह फ्रेंचाइज़र द्वारा किया जाता है। वहीं इसके विपरीत स्वतंत्र रूप से व्यवसाय करने वाले व्यक्ति को अपने व्यवसाय के विस्‍तार और विज्ञापन के लिए हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

2. अधिक आय और कम निवेश : कभी आपने सोचा है कि सभी मैकडॉनल्ड्स, बार्बेक्यू nation, केएफसी के विभिन्न शहरों के विभिन्न आउटलेट्स में एक जैसे क्यों दिखते हैं? यह इसलिए है क्योंकि समझौते या सौदे पर हस्ताक्षर करते समय एक व्यवस्थित पैटर्न है। फ्रैंचाइजी का बड़ा फायदा ये है कि इसमें वस्तु का मूल्य कम या ज्यादा होने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्‍योंकि जितना लाभ मिलना है, वो कम मूल्य होने पर भी मिल जाता है।

3. अच्छे लाभ की प्राप्ति : फ्रैंचाइज़ी के स्वामित्व वाले कई ब्रांड हैं जो खाने-पीने का सामान और सेवाएं प्रदान करते हैं, जैसे डोमिनोज, पिज्जा हट, केएफसी, स्टारबक्स आदि, कपड़ों के ब्रांड, जैसे लेवी, प्यूमा, ज़ारा, एच एंड एम आदि, शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल, पॉडर इंटरनेशनल स्कूल आदि। जिनके जरिए अच्‍छा लाभ अर्जित किया जा सकता है।

4. जोखिम न के बराबर : फ्रैंचाइज़र के पास लाभ का एक हिस्सा होता है, एक निश्चित राशि की इस लाभ से कटौती की जाती है। आपको अपने व्‍यापार के लिए एक लक्ष्य मिलता है, जिसे पूरा करने पर आपको निश्चित राशि की प्राप्ति होती है। वहीं प्रसिद्ध और विश्वसनीय ब्रांड की फ्रैंचाइजी लेने से आपको जोखिम न के बराबर होता है। वहीं व्‍यापार के दौरान किसी प्रकार की परेशानी आने पर फ्रैंचाइजर से संपर्क कर समस्‍या का समाधान किया जा सकता है।

5. वित्त पोषण : कुछ फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए अग्रिम शुल्क का भुगतान करना होता है और एक निश्चित पूंजी की आवश्यकता होती है। जबकि कुछ अन्‍य फ्रेंचाइजी के व्‍यवसाय के लिए किसी प्रकार के ऋण या वित्त पोषण की आवश्यकता नहीं होती है। वहीं दूसरी ओर यदि आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए किसी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो वो भी आपको आसानी से मिल सकता है।