Last Modified: मुंबई ,
गुरुवार, 30 अगस्त 2007 (17:42 IST)
सीएसई में पाँच प्रश हिस्सेदारी खरीदी
बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) ने 60 करोड़ रुपए में कोलकाता स्टाक एक्सचेंज (सीएसई) में पाँच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। बीएसई ने मंगलवार रात जारी वक्तव्य में बताया कि उसने 2000 प्रति शेयर के हिसाब से यह हिस्सेदारी ली है। बीएसई के खरीद मूल्य पर सीएसई का मूल्यांकन 1200 करोड़ रुपए किया गया है।
सीएसई ने अपने निगमीकरण के तहत यह हिस्सेदारी बेची है। बीएसई के बाद वह दूसरा स्टाक एक्सचेंज है जिसने शेयर बाजारों के लिए निगमीकरण की योजना के तहत निवेशकों को हिस्सेदारी बेची है। इस साल के शुरू में बीएसई ने विभिन्न निवेशकों को 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर निगमीकरण की प्रक्रिया पूरी की। इन निवेशकों में सिंगापुर स्टाक एक्सचेंज और ड्यूश बोर्स शामिल थे।