• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 12 दिसंबर 2008 (20:42 IST)

सिटीजन भारत में 30 करोड़ लगाएगी

जापान
जापान की प्रमुख घड़ी निर्माता कंपनी सिटीजन वाचेज भारत में मार्च 2010 तक तीस करोड़ रुपए निवेश करने पर विचार कर रहा है। इस योजना के तहत नए स्टोर खोलने और घड़ियों के नए मॉडल प्रस्तुत करने की योजना है।

कंपनी का लक्ष्य पिछले साल 2.5 लाख घड़ियों की तुलना में वर्ष 2009-10 के अंत तक 3.3 लाख घड़ियाँ बेचने का है। कंपनी के महाप्रबंधक रोशिन तकुनगा ने बताया हम भारत में 30 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रहे हैं। इसमें मार्च 2010 तक हमारे स्टोर्स की संख्या 39 से बढ़कर 50 तक पहुँच जाएगी। इसके अलावा हम घड़ियों के नए मॉडल पेश करने पर भी विचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा हमने पिछले साल 60 करोड़ रुपए की घड़ियाँ बेची थी, जबकि इस वर्ष हमारा लक्ष्य 100 करोड़ रुपए की घड़ियाँ बेचने का है।

तकुनगा ने कहा हम चंडीगढ़, लुधियाना और जयपुर में स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं। यहाँ मध्यम कीमत की घड़ियों की माँग में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कंपनी के नए मॉडल 20 हजार रुपए से 60 हजार रुपए की कीमत में उपलब्ध होंगे।