• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

रिलायंस ने पट्टे पर लिया नया ड्रिलिंग जहाज

रिलायंस ने पट्टे पर लिया नया ड्रिलिंग जहाज -
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने पूर्वी अपतटीय उत्खनन अभियान को गति देने के लिए एक नए अल्ट्रा डीपवाटर ड्रिलशिप को लीज पर लिया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इसके लिए ट्रांसओसियन व पैसेफिक ड्रिलिंग के संयुक्त उद्यम को पाँच साल का ड्रिलिंग अनुबंध दिया है। कंपनी सैमसंग द्वारा डिजाइन किए गए ड्रिलशिप को पहले छह माह के लिए 4 लाख 95 हजार डॉलर प्रतिदिन तथा शेष अवधि के लिए 5 लाख 10 हजार डॉलर प्रतिदिन की राशि देगी।

रिग को बनाने वाली ट्रांसओसियन के बयान में कहा गया है कि नए अल्ट्रा डीपवाटर ड्रिलशिप धीरूभाई डीपवाटर केजी2 ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए भारत में काम शुरू कर दिया है। इसके लिए पाँच साल का ठेका मिला है।

ट्रांसओसियन ने रिलायंस के लिए इंटरप्राइजेज श्रेणी की ड्रिलशिप डिस्कवर इंडिया भी बनाई है, जो 2010 की चौथी तिमाही में काम शुरू कर सकती है। (भाषा)