• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना उदार होगी

राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना
FILE
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को लोकसभा में 2013.14 के लिए आम बजट पेश करते हुए राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना को उदार करने का प्रस्ताव किया।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत निवेशक म्युचुअल फंडों में तथा सूचीबद्ध शेयरों में निवेश कर सकेंगे।

वित्तमंत्री ने इस योजना के तहत आय सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपए करने का भी प्रस्ताव किया।

चिदंबरम ने कहा कि किसी बैंक या आवास वित्त पोषण निगम से पहले मकान के लिए 25 लाख रुपए आवास ऋण लेने वाला व्यक्ति 2014.15 में 1 लाख रुपए तक ब्याज कटौती का हकदार होगा और यदि यह सीमा पूरी नहीं होती है तो शेष आकलन वर्ष 2015-16 में लागू होगी। (भाषा)