• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. यूलिप मामले की सुनवाई जुलाई में
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 3 जून 2010 (00:06 IST)

यूलिप मामले की सुनवाई जुलाई में

SC to hear SEBI-Irda row | यूलिप मामले की सुनवाई जुलाई में
उच्चतम न्यायालय यूलिप मुद्दे पर सेबी तथा बीमा नियामक इरडा में जारी विवाद मामले की सुनवाई अगले माह करेगा।

इरडा के अध्यक्ष जे हरीनारायण ने मामले में प्रगति के बारे में पूछे जाने पर बताया, 'उच्चतम न्यायालय में अवकाश चल रहा है। स्थानांतरण याचिका पर जुलाई में सुनवाई हो सकती है।'

साथ ही इरडा प्रमुख इस बात को लेकर निश्चिंत नहीं हैं कि उच्चतम न्यायालय यूलिप पर क्षेत्राधिकार के बारे में कोई फैसला करेगा क्योंकि सेबी ने अपनी स्थानांतरण याचिका में सीधे रूप में इसे नहीं उठाया है।

नारायण ने यहाँ वित्त सचिव अशोक चावला से मुलाकात की थी।

उल्लेखनीय है यूलिप पर क्षेत्राधिकार को लेकर बाजार नियामक सेबी तथा इरडा में विवाद हो गया है। सेबी ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर विभिन्न उच्चतम न्यायालयों में विचाराधीन इससे संबंधित मामलों को उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित करने का आग्रह किया है।

शीर्ष अदालत ने इस बारे में केंद्र, इरडा तथा 14 बीमा कंपनियों को नोटिस जारी किया है।(भाषा)