शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: बीकानेर (वार्ता) , गुरुवार, 15 नवंबर 2007 (17:24 IST)

बीकानेर में होगी शुष्क बंदरगाह की स्थापना

बीकानेर में होगी शुष्क बंदरगाह की स्थापना -
राजस्थान में बीकानेर के निर्यात से जुड़े उद्योगों के लिए शुष्क बंदरगाह की स्थापना के लिए कस्टम विभाग ने हरी झंडी दे दी है।

कस्टम विभाग के आयुक्त अनूप स्वरुप और सीमा शुल्क जोधपुर के अपर आयुक्त एसकेसिंह ने बीकानेर के दो दिवसीय दौरे में ऊन एवं अन्य उत्पादों को विदेशों में निर्यात की व्यापक संभावनाओं के मुद्देनजर यहाँ शुष्क बंदरगाह की स्थापना के लिए अपनी सहमति दे दी।

बीकानेर में एशिया की सबसे बड़ी ऊन मण्डी है। साथ ही यहाँ से सिरेमिक्स और पापड़ भुजिया उद्योगों से निर्यात की व्यापक संभावना है।