त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लि. ने तेल एवं गैस उद्योग के लिए कम्प्रेशर तैयार करने के लिए अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के ऑइल एंड गैस बिजनेस के साथ गठजोड़ किया है।
त्रिवेणी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ध्रुव साहनी ने बताया कि इस गठजोड़ के तहत कंपनी अमेरिका के विसकोंसिन स्थित जीई के कारखाने से कम्प्रेशर आयात करेगी तथा हाई स्पीड रेसिप्रोकेटिंग कम्प्रेशर डिजाइन और असेम्बल करेगी। इस प्रकार के कम्प्रेशर का बाजार 500 करोड़ रु. का है। प्रारंभ में गठजोड़ पाँच वर्षों के लिए किया गया है। इन कम्प्रेशरों का इस्तेमाल गैस लिफ्ट, गैस ट्रांसमिशन और स्टोरेज में किया जाता है।