Last Modified: नई दिल्ली ,
रविवार, 18 नवंबर 2007 (17:28 IST)
ओरेवा टीएंडडी को टेक इनोवेशन अवार्ड
ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी ओरेवा टीएंडडी इंडिया को देश का पहला 765 किलोवाट एसएफ 6 सर्किट ब्रेकर तैयार करने के लिए वर्ष 2006-07 के टैक इनोवेशन अवार्ड के लिए चुना गया है।
कंपनी ने यहाँ जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने संप्रेषण और वितरण वर्ग में टेक्नोलाजी, प्रोसेस, एडेप्टेशन, अपग्रेडेशन, एफिसियंसी एंड इनोवेशन अवार्ड जीता है। कंपनी द्वारा तैयार सर्किट ब्रेकर को छत्तीसगढ के सीपत स्थित एनटीपीसी के सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन में लगाया गया है।