Last Modified: नई दिल्ली ,
गुरुवार, 30 अगस्त 2007 (17:42 IST)
एस्सार बिजली संयंत्र लगाएगी
निजी क्षेत्र की एस्सार पावर गुजरात लि. (ईपीजीएल) गुजरात में 4800 करोड़ रुपए के निवेश से 1200 मेगावाट क्षमता का बिजली संयंत्र स्थापित करेगी।
विज्ञप्ति के अनुसार ईपीजीएल ने प्रतिस्पर्धात्मक बोली लगाकर गुजरात सरकार से इस परियोजना का ठेका प्राप्त किया है। कंपनी ने कहा है कि शुरुआत में इस ताप विद्युत संयंत्र की क्षमता 1200 मेगावाट होगी जिसे 2012 तक बढ़ाकर 6500 मेगावाट तक करने की योजना है। इस पूरी परियोजना में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा।
गौरतलब है कि ईपीजीएल एस्सार पावर होल्डिंग्स लि. की अनुषंगी कंपनी है। ईपीजीएल ने कहा है कि इस संयंत्र में उच्च गुणवत्ता वाले आयातित कोयले का इस्तेमाल होगा। समझौते के तहत कंपनी 1000 मेगावाट बिजली गुजरात सरकार को बेचेगी।