• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. WTO, GDP, global trade, growth rate
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (17:01 IST)

इस साल रहेगी 2009 के बाद की सबसे बड़ी मंदी

इस साल रहेगी 2009 के बाद की सबसे बड़ी मंदी - WTO, GDP, global trade, growth rate
जिनेवा। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने आज कहा कि इस साल वैश्विक व्यापार तथा सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की विकास दर आर्थिक संकट वाले वर्ष 2009 के बाद सबसे कम रहेगी।
 
संगठन ने इस साल वैश्विक व्यापार की अनुमानित विकास दर में संशोधन कर उसे 1.7 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले अप्रैल में उसने इसके 2.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। उसने वर्ष 2017 का अनुमान भी अप्रैल के 3.6 प्रतिशत से घटाकर 1.8 से 3.1 प्रतिशत के बीच कर दिया है।
 
डब्ल्यूटीओ ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि इस साल वैश्विक जीडीपी विकास दर 2.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह भी 2009 के बाद सबसे कम है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टूरिज्म डे पर रोया कश्मीर, कमाई खा गए पत्थरबाज