• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Stock market boomed, investors wealth increased by Rs 7.81 lakh crore

शेयर बाजार में तेजी, निवेशकों की संपत्ति 7.81 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

शेयर बाजार में तेजी, निवेशकों की संपत्ति 7.81 लाख करोड़ रुपए बढ़ी - Stock market boomed, investors wealth increased by Rs 7.81 lakh crore
Stock Market investors wealth increased: शेयर बाजार में बुधवार को आई भारी गिरावट के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को शानदार तेजी आने से निवेशकों की संपत्ति 7.81 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 335 अंक यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर 73,097.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 602.41 अंक उछलकर 73,364.30 अंक तक पहुंच गया था।
 
तेजी के इस रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,81,631.24 करोड़ रुपए बढ़कर 3,79,98,233.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 
 
बुधवार को सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 338 अंक यानी 1.51 प्रतिशत गिरकर 21,997.70 अंक पर आ गया था। इसकी वजह से बुधवार को बाजार पूंजीकरण में 13,47,822.84 करोड़ रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 
 
अडाणी समूह के शेयरों में उछाल : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर बृहस्पतिवार को एक दिन पहले की बड़ी गिरावट से उबरने में सफल रहे। घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों में बढ़त दर्ज की गई।
 
बीएसई पर अडाणी टोटल गैस का शेयर 11.34 प्रतिशत, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 11.10 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी 9.66 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 6.29 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 4.93 प्रतिशत चढ़ गया।
 
इसी तरह एनडीटीवी का शेयर 4.82 प्रतिशत, अडाणी विल्मर का शेयर 4.40 प्रतिशत, एसीसी का शेयर 4.11 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 4.04 प्रतिशत और अडाणी पावर का शेयर 1.81 प्रतिशत की बढ़त पर रहा। इस वजह से कारोबार के अंत में समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 15.66 लाख करोड़ रुपए हो गया। 
 
पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को गिरावट आने से इन कंपनियों के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में 1.12 लाख करोड़ रुपये की कमी आई थी।
 
बुधवार को हुआ था तगड़ा घाटा : शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच बुधवार को निवेशकों के 13.47 लाख करोड़ रुपए डूब गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 900 अंक से अधिक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 पर बंद हुआ। कारोबार दौरान यह 1,152.25 अंक तक टूट गया था।
 
इसके साथ बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 13,47,822.84 करोड़ रुपये घटकर 3,72,16,602.67 करोड़ रुपये रह गया। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल सस्ता, राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा