रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Share market : small investors should be alert before Diwali
Written By
Last Modified: रविवार, 8 नवंबर 2020 (13:59 IST)

शेयर बाजार में उफान, दिवाली से पहले छोटे निवेशक रहें सतर्क

शेयर बाजार में उफान, दिवाली से पहले छोटे निवेशक रहें सतर्क - Share market : small investors should be alert before Diwali
मुंबई। वैश्वक कारकों और घरेलू स्तर पर अधिकांश समूहों में हुई लिवाली के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में तूफानी तेजी रही और इस दौरान BSE का सेंसेक्स 41983.06 अंक पर और NSE का निफ्टी 11263.55 अंक पर पहुंच गया। दिवाली को देखते हुए अगले सप्ताह निवेशकों विशेषकर छोटे निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई क्योंकि बाजार में करेक्शन देखने को मिल सकता है।
 
समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 5.75 प्रतिशत अर्थात 2278.99 अंकों की बढ़त के साथ 41893.06 अंक पर रहा। इस दौरान एनएसई का निफ्टी 5.34 प्रतिशत अर्थात 621.15 अंक चढ़कर 12263.55 अंक पर रहा।
 
इस अवधि में मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 3.36 प्रतिशत अर्थात 500.14 अंक बढ़कर 15404.76 अंक पर रहा। स्मॉलकैप 2.22 प्रतिशत अर्थात 329.93 अंक बढ़कर 15218.01 अंक पर पहुंच गया।
 
विश्लेषकों का कहना है कि कंपनियों के तिमाही नतीजों विशेषकर बैंकों के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने से निवेशधारणा मजबूत बनी।
 
इसके साथ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन के जीत हासिल करने से अगले सप्ताह बाजार में तेजी दिख सकती है लेकिन कोरोना के मामलों में फिर से बढोतरी होने से बाजार पर नकारात्मक असर हो सकता है।
 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शेयर बाजार में हाल के दिनों में आई तेजी के कारण भी मुनाफावसूली देखी जा सकती है। इसके मद्देनजर छोटे निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है।
 
वैश्विक स्तर पर रही तेजी के साथ ही बैंकिंग, वित्त और टेलीकॉम कंपनियों में कारोबार के अंतिम चरण में हुई लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार सोमवार को बढ़त बनाने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 143.51 अंक चढ़कर 39757.58 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 26.75 अंक बढ़कर 11669.15 अंक पर रहा।
 
घरेलू स्तर पर विनिर्माण गतिविधियों में आयी तेजी के बल पर बने मजबूत निवेशधारणा से मंगलवार को बैंकिंग, वित्त, ऑटो और धातु समूहों में हुई तीव्र लिवाली से शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहा और इस दौरान सेंसेक्स 503.55 अंक बढ़कर 40261.13 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 153.65 अंक चमककर 11822.80 अंक पर रहा।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर बुधवार को लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी का रूख बना रहा और इस दौरान सेंसेक्स 355.01 अंक बढ़कर 40616.14 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 95 अंक उठकर 11908.50 अंक पर पहुंच गया। गुरुवार को सेंसेक्स 724.02 अंकों की उछाल लेकर 41340.16 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 211.80 अंकों की तेजी के साथ 12120.30 अंक पर पहुंच गया।
 
सप्ताहांत पर भी शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी बनी रही जिससे सेंसेक्स 552.90 अंक उछलकर 41893.06 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 143.25 अंक चमककर 12263.53 अंक पर रहा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
साध्वी प्राची के बयान पर बवाल, अखाड़ा परिषद भी नाराज