बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. turkey currency Lira
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 नवंबर 2020 (15:29 IST)

'लीरा' में भारी गिरावट से तुर्की में बवाल, केंद्रीय बैंक के प्रमुख पर गिरी गाज

'लीरा' में भारी गिरावट से तुर्की में बवाल, केंद्रीय बैंक के प्रमुख पर गिरी गाज - turkey currency Lira
अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एर्दोआन ने मुद्रा ‘लीरा’ में रिकॉर्ड गिरावट और महंगाई दर के ऊंचाई पर बने रहने के बीच शनिवार को देश के केंद्रीय बैंक के प्रमुख को हटा दिया।
 
आधिकारिक गजट में राष्ट्रपति के फैसले की घोषणा की गई है। इसके मुताबिक केंद्रीय बैंक के प्रमुख मूरत उयसाल को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर पूर्व वित्त मंत्री नासी अग्बल को लाया गया है।
 
तुर्की की मुद्रा लीरा के साल की शुरुआत से अब तक अपने मूल्य का लगभग एक तिहाई गिर जाने के बाद राष्ट्रपति एर्दोआन ने यह निर्णय किया है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले लीरा प्रति डॉलर 8.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। देश में वार्षिक मुद्रास्फीति 11.89 प्रतिशत के स्तर पर रही।