1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Retail inflation declines marginally in February, lower than RBI expectation
Written By
पुनः संशोधित सोमवार, 13 मार्च 2023 (20:37 IST)

खुदरा मुद्रास्फीति में मामूली गिरावट, RBI की उम्मीद से कम

नई दिल्ली। खाने का सामान एवं ईंधन की कीमतों में नरमी के बीच खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में मामूली घटकर 6.44 प्रतिशत पर रही। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
 
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 6.52 प्रतिशत जबकि फरवरी, 2022 में 6.07 प्रतिशत थी। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर फरवरी में घटकर 5.95 प्रतिशत रही जो जनवरी के 6 प्रतिशत से कम है।
 
नवंबर और दिसंबर, 2022 को छोड़कर खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी, 2022 के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संतोषजक दायरे की ऊपरी सीमा छह प्रतिशत से ऊपर रही है। आरबीआई ने 2022-23 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।
 
रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रस्फीति दो प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है। आरबीआई बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए पिछले साल मई से अब तक नीतिगत में 2.5 प्रतिशत वृद्धि कर चुका है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
NIA ने IS से जुड़े संदिग्ध के श्रीनगर स्थित घर पर मारा छापा