• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Industries rights issue
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 जून 2020 (20:55 IST)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट इश्यू का अभिदान 129 प्रतिशत पहुंचा, अभी एक दिन बाकी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट इश्यू का अभिदान 129 प्रतिशत पहुंचा, अभी एक दिन बाकी - Reliance Industries rights issue
नई दिल्ली। दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 53,124 करोड़ रुपए के राइट्स इश्यू के लिए मंगलवार को 8.8 करोड़ की और बोलियां मिलींं। कंपनी के निर्गम को सोमवार को ही अधिक अभिदान मिल चुका है।

शेयर बजारों के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार उसे अब तक करीब 130 प्रतिशत अभिदान मिल चुका है। आंकड़े के अनुसार निर्गम के लिए 54.9 करोड़ बोलियां आईं जबकि राइट इश्यू का आकार 42.26 करोड़ है। बीएसई पर 48.5 करोड़ निर्गम के लिए जबकि एनएसई पर 5.64 करोड़ निर्गम के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

राइट इश्यू के तहत कंपनी प्रत्येक 15 शेयर के बदले एक निर्गम 1,257 रुपए के भाव पर देने की पेशकश कर रही है। बीएसई में आरआईएल का शेयर मंगलवार को 1,536.10 रुपए पर बंद हुआ।  निर्गम के लिये बोली लगाने को लेकर बुधवार आखिरी दिन है। (भाषा)