बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Prices of petrol and diesel
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (11:28 IST)

नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए चार महानगरों में भाव...

नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए चार महानगरों में भाव... - Prices of petrol and diesel
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में आज 22 पैसे और डीजल की कीमत में 21 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मुंबई में भी तेल की कीमतें तेज हुई हैं।


ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 83.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.63 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि मुंबई में पेट्रोल का भाव 90.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल का 79.23 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमश: 85.21 और 76.48 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं, वहीं चेन्नई में अब पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 86.70 और 78.91 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा टैक्स की वजह से महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमतें देशभर में सबसे ज्यादा होती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑइल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से अगस्त महीने से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल देखा जा रहा है।

शुक्रवार को भी तेल की कीमतों में बढो़तरी दर्ज की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 83.22 रुपए प्रति लीटर और डीजल 18 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.42 रुपए के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं मुंबई में पेट्रोल 22 पैसे चढ़ने के बाद 90.57 रुपए और डीजल 19 पैसे चढ़कर 79.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था।
ये भी पढ़ें
लखनऊ : चेकिंग के दौरान कार नहीं रोकने पर पुलिस ने चलाई गोली, Apple के मैनेजर की मौत