• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. nusli wadia's departure from Tata Motors
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (11:49 IST)

अब टाटा मोटर्स से भी नुस्ली वाडिया की विदाई

Tata Motors
टाटा मोटर्स के शेयरधारकों ने स्वतंत्र निदेशक नुस्ली वाडिया को कंपनी के निदेशक मंडल से हटाने के पक्ष में मतदान किया है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि कल कंपनी की असाधारण आम बैठक में टाटा संस के प्रवर्तकों द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव के पक्ष में 71.20 प्रतिशत मतदान हुआ।
 
कंपनी के कुल 293.60 करोड़ शेयरधारकों में से 69.93 प्रतिशत शेयरधारकों ने मतदान में भाग लिया जिसके 70.20 प्रतिशत ने वाडिया को निदेशक मंडल से हटाने के पक्ष में मतदान किया और 28.8 प्रतिशत ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है।
 
वाडिया को बुधवार को टाटा स्टील के स्वतंत्र निदेशक पद से भी हटा दिया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मणिपुर में जारी आर्थिक नाकेबंदी पर किरण रिजिजू चिंतित