गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. India launches sharp attack on US Commission on religious freedom
Last Updated : गुरुवार, 2 मई 2024 (19:25 IST)

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

कहा, चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप की कोशिश सफल नहीं होगी

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा - India launches sharp attack on US Commission on religious freedom
India attack on US Commission : भारत (India) ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता संबंधी अमेरिकी आयोग (USCIRF) पर तीखा हमला करते हुए नई दिल्ली में कहा कि वार्षिक रिपोर्ट के नाम पर भारत को लेकर उसका दुष्प्रचार प्रकाशित करना जारी है। धार्मिक स्वतंत्रता (religious freedom) के कथित उल्लंघन को लेकर भारत की आलोचना करने वाली यूएससीआईआरएफ रिपोर्ट पर असामान्य रूप से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

 
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उसे राजनीतिक एजेंडे वाले पक्षपाती संगठन के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि हमें यह उम्मीद नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग भारत के विविधतापूर्ण, बहुलवादी और लोकतांत्रिक लोकाचार को समझने की कोशिश भी करेगा।

 
चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप की कोशिश सफल नहीं होगी : जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने की उनकी कोशिश कभी सफल नहीं होगी। अपनी नई वार्षिक रिपोर्ट में यूएससीआईआरएफ (USCIRF) ने धार्मिक स्वतंत्रता के कथित उल्लंघन के साथ ही कुछ अन्य मुद्दों पर भारत की आलोचना की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मैं पटनायक के महान मूल्यों का स्वाभाविक उत्तराधिकारी : पांडियन