शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Mobile, smartphone
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 30 नवंबर 2014 (17:01 IST)

जोर पकड़ रही है मोबाइल के जरिए ऑनलाइन खरीदारी

जोर पकड़ रही है मोबाइल के जरिए ऑनलाइन खरीदारी - Mobile, smartphone
मुंबई। स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन खरीदारी निकट भविष्य में पांसा पलटने वाली साबित हो सकती है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि ई.कॉमर्स के कुल कारोबार में मोबाइल कॉमर्स का योगदान बढ़कर 70 प्रतिशत तक पहुंच सकता है।

अमेजन इंडिया के उपाध्यक्ष व कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने बताया क‍ि भारत में मोबाइल इंटरनेट यातायात, पीसी यातायात पर भारी पड़ रहा है। स्मार्टफोन का चलन तेजी से बढ़ने के साथ भारत मोबाइल कॉमर्स के लिए एक व्यापक बाजार बनने को तैयार है।

ई.कॉमर्स कंपनियों के लिए विपणन रणनीति स्मार्टफोन, सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल और सभी प्लेटफॉर्मों पर ग्राहकों के अनुभव से तय होगी।

उन्होंने कहा कि अभी उनकी 40 प्रतिशत से ज्यादा बिक्री मोबाइल फोन पर की जा रही है। भारत में मोबाइल इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या 12 करोड़ होने का अनुमान है जबकि 10 करोड़ लोग अपने पर्सनल कम्प्यूटरों पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

स्नैपडील के सहसंस्थापक कुणाल बहल ने कहा क‍ि हमें करीब 60 प्रतिशत ऑर्डर मोबाइल फोन से मिल रहे हैं और यह तेजी से बढ़ रहा है।

अगले 1 साल में 75 प्रतिशत से ज्यादा ऑर्डर मोबाइल से आएंगे। मंत्रा डॉट कॉम को चालू वित्त वर्ष में अपनी करीब 70 प्रतिशत बिक्री मोबाइल फोन के जरिए किए जाने की उम्मीद है। (वार्ता)