• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. jio, Sony, Sensui, smart phones
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (00:39 IST)

सोनी, वीडियोकॉन और सेनसुई 4जी फोन पर भी जियो प्रिव्यू ऑफर

सोनी, वीडियोकॉन और सेनसुई 4जी फोन पर भी जियो प्रिव्यू ऑफर - jio, Sony, Sensui, smart phones
जियो प्रिव्यू ऑफर अब सोनी वीडियोकॉन और सेनसुई के 4जी स्मार्टफोन्स ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगा। इन ब्रांड्‍स के साथ ही जियो प्रिव्यू ऑफर अब 16 लीडिंग ब्रांड्‍स के साथ उपलब्ध होगा। इस ऑफर से ना सिर्फ डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लाखों ग्राहकों को 4G LTE तकनीक अपनाने और इस्तेमाल करने की प्रेरिणा भी मिलेगी। 
रिलायंस के सभी डिजिटल स्टोर्स पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। फिर चाहे वह डिजिटल एक्सप्रेस हो या डिजिटल एक्सप्रेस मिनी। अगर आप किसी दूसरे स्टोर से फोन खरीदना चाहते हैं तब भी आप स्टोर से रिलायंस प्रिव्यू ऑफर की मांग कर सकते हैं। यह अन्य स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा। ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीदते वक्त अपना KYC दस्तावेज जमा करना होगा ताकि जियो सिम मिलने में कोई परेशानी ना हो।
 
जियो प्रिव्यू ऑफर में आपको मिलेगा अनलिमिटेड वीडियो और वॉयस कॉल, अनलिमिटेड एसएमएम और अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा, यानी जितना मन चाहे उतना और वो भी पूरे 90 दिनों तक। इसके साथ ही जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो मनी, जियो मैग, जियो बीटस्, जियो एक्सप्रेस न्यूज, जियो ड्राइव और जियो सिक्योरिटी जैसे प्रीमियम एप्लीकेशन्स भी आप इस्तेमाल कर सकेंगे।
 
जियो सर्विसेज़ को टेस्ट करने के लिए जियो प्रिव्यू ऑफर दिया जा रहा है। शुरुआत में रिलायंस ने अपने कर्मचारियों के लिए जियो प्रिव्यू ऑफर पेश किया था। जो बाद में कर्मचारियों के परिवार और रिलायंस से जुड़े पार्टनर्स को भी उपलब्ध हो गया। रिलायंस प्रिव्यू ऑफर रिलायंस के अपने स्मार्टफोन ब्रांड LYF (लाइफ) फोन के साथ ही उपलब्ध था। बाद में चुनिंदा सैमसंग और एलजी, पैनासोनिक, एसुस माइक्रोमैक्स, Yu, TCL, Alcatel, Gionee, Karbon, Xolo, और लावा के 4जी स्मार्टफोन के ग्राहकों के लिए भी खोल दिया गया। 
  
जियो प्रिव्यू ऑफर जियो-फाई (वाई-फाई हॉट स्पॉट) के साथ भी उपलब्ध है। रिलायंस डिजिटल, डिजिटल एक्सप्रेस और डिजिटल एक्सप्रेस मिनी के साथ अन्य स्टोर्स से भी इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।