सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. HDFC, HDFC's net profit
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जनवरी 2017 (18:42 IST)

एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़ा

एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़ा - HDFC, HDFC's net profit
नई दिल्ली। सबसे ज्यादा आवास ऋण देने वाली कंपनी एचडीएफसी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.80 प्रतिशत बढ़कर 2728.66 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका लाभ 2,419 करोड़ रुपए था।
 
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 14,981.41 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में 12,253.9 करोड़ रुपए थी।
 
आलोच्य अवधि में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 11.95 प्रतिशत बढ़कर 1,701.21 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,520.51 करोड़ रुपए था। इस दौरान कंपनी की एकल आय 8,137.18 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 7,268.44 करोड़ रुपए थी। (भाषा)