गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold silver
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (17:22 IST)

मजबूत हुआ सोना, चांदी भी चमकी

मजबूत हुआ सोना, चांदी भी चमकी - Gold silver
नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर शनिवार को सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ और 200 रुपए चढ़कर 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 300 रुपए चमककर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका में अगस्त महीने में रोजगार के आंकड़े उम्मीद से कमतर आने के कारण वैश्विक स्तर पर सोना मजबूत हुआ जिसका असर घरेलू स्तर पर भी दिखा है। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग आने से भी इसे बल मिला। चांदी को औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग आने से समर्थन मिला।
 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.27 प्रतिशत तेज होकर 1,324.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी 0.91 फीसद की बढ़त लेकर 17.70 डॉलर प्रति औंस रही। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200-200 रुपए मजबूत होकर क्रमश: 30,400 रुपए और 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। कल इनमें 150 रुपए की तेजी रही थी। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपए पर अपरिवर्तित रही।
 
चांदी भी 300 रुपए चमककर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 240 रुपए की बढ़त लेकर 40,020 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी के सिक्के के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। सिक्का (लिवाल) 74 हजार रुपए तथा सिक्का (बिकवाल) 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी कैबिनेट में अन्नाद्रमुक और जदयू के शामिल होने पर अनिश्चितता