सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (19:04 IST)

सोना 285 रुपए तेज, चांदी भी 952 रुपए चढ़ी

सोना 285 रुपए तेज, चांदी भी 952 रुपए चढ़ी | Gold Silver
नई दिल्ली। वैश्विक कीमतों में वृद्धि के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 285 रुपए की तेजी के साथ 48,892 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। पिछले दिन के काराबोर में सोना 48,607 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद दुआ था। चांदी की कीमत भी पिछले कारोबार के 70,898 रुपए प्रति किलोग्राम से 952 रुपए बढ़कर 71,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

 
वैश्विक बाजार में सोना 1,912 डॉलर प्रति औंस के साथ आगे बढ़ रहा था जबकि चांदी की कीमत 28.32 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (वस्तु) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को कॉमेक्स कारोबार में सोना 1,912 डॉलर प्रति औंस के साथ आगे बढ़ रहा था। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमाणी ने कहा कि सोने का दाम गत सप्ताह पहुंचे 5 माह के उच्च स्तर पर ही कारोबार कर रहा था। डॉलर के नरम पड़ने से उसे समर्थन प्राप्त हुआ।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नेताओं और आतंकवादियों के बीच संबंध के मामले में PDP नेता पर्रा के खिलाफ आरोप पत्र दायर