• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold prices rise on jewellers buying, silver slumps Check latest prices
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 जनवरी 2019 (14:41 IST)

सात साल के उच्च स्तर पर सोना, चांदी की चमक पड़ी फीकी

सात साल के उच्च स्तर पर सोना, चांदी की चमक पड़ी फीकी - Gold prices rise on jewellers buying, silver slumps Check latest prices
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर वैवाहिक जेवराती मांग बढ़ने से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए चमककर करीब सात साल के उच्चतम स्तर 33,325 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी कम होने से ‍चांदी 250 रुपए फिसलकर 39,850 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 4.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,283.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.2 डॉलर लुढ़ककर 1,282.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में ब्याज दर स्थिर रखने के फैसले की संभावना से पीली धातु की चमक बढ़ी है, लेकिन दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूत स्थिति से इसकी बढ़त सीमित रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर चढ़कर 15.29 डॉलर प्रति औंस पर रही।