सोने के दामों में लगातार तीसरे दिन हुई वृद्धि, 10 ग्राम के भाव 48 हजार के पार
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से सोमवार को भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा सोने का दाम 0.33 फीसदी प्रति 10 ग्राम की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं दिसंबर वायदा चांदी की कीमत में 0.74 फीसदी प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। शुक्रवार को भारतीय बाजार में सोने का भाव 0.8 फीसदी चढ़ा था जबकि चांदी 0.3 फीसदी मजबूत हुई थी।
सोमवार को एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा सोने का भाव 158 रुपए या 0.33 फीसदी बढ़कर 48,130 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। स्पॉट गोल्ड भी 0.1 फीसदी मजबूत हुआ है। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर में एक साल से अधिक हाई से गिरावट से सोने को समर्थन मिला।
एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 478 रुपए या 0.74 फीसदी चढ़कर 64,810 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। हाजिर चांदी की कीमत 0.3 फीसदी बढ़ी। धनतेरस पर देशभर में करीब 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई। इस दिन लगभग 7,500 करोड़ रुपए की बिक्री हुई। महामारी की घटती चिंताओं और मांग में तेजी के साथ सोने की बिक्री बढ़ी।