मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold prices
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मार्च 2017 (18:48 IST)

सोने के भावों में गिरावट

सोने के भावों में गिरावट - Gold prices
नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ 29050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव सुस्त पड़ने से चांदी के भाव 300 रुपए की गिरावट के साथ 40900 रुपए प्रतिकिलो बंद हुए।
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में कमजोर रुख के कारण फुटकर और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग में कमी के चलते बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई। सिंगापुर में सोने के भाव 0.45 प्रतिशत टूटकर 1228.40 डॉलर प्रति औंस रहे। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29050 रुपए और 28900 रुपए प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। 
 
चांदी तैयार के भाव 300 रुपए की गिरावट के साथ 40900 रुपए प्रतिकिलो बंद हुए, जबकि सटोरिया लिवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 540 रुपए की तेजी के साथ 40740 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वसतर 70000-71000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।
ये भी पढ़ें
बैंकिंग और फार्मा पर दबाव से दूसरे दिन टूटा सेंसेक्स