शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold ETF
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 15 नवंबर 2017 (08:13 IST)

कम हो रही है गोल्ड ईटीएफ की चमक, निवेशकों ने निकाले 420 करोड़

कम हो रही है गोल्ड ईटीएफ की चमक, निवेशकों ने निकाले 420 करोड़ - Gold ETF
नई दिल्ली। निवेश के लिहाज से गोल्ड ईटीएफ की चमक फीकी पड़ती दिखाई दे रही है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के ताजे आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल-अक्तूबर अवधि में निवेशकों ने इस तरह के फंडों से 420 करोड़ रुपए निकाले हैं।
 
इसके अतिरिक्त पिछले चार वित्त वर्षों से गोल्ड ईटीएफ में कारोबार ठंडा रहा। निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से साल 2016-17 में 775 करोड़, 2015-16 में 903 करोड़, 2014-15 में 1,475 करोड़ और 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपए की निकासी की।
 
वहीं दूसरी ओर, इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं (ईएलएसएस) में इस वित्त वर्ष के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में 96,000 करोड़ रुपए से अधिक डाले गए। इसमें पिछले महीने अकेले करीब 17,000 करोड़ का निवेश शामिल है।
 
कोटक म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो प्रबंध अंशुल सहगल ने कहा, 'शेयर बाजार द्वारा इच्छा रिटर्न देने के कारण निवेशक गोल्ड ईटीएफ और अन्य निवेश वर्ग की जगह इक्विटी में निवेश करना पसंद कर रहे हैं।'
 
एम्फी के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान 14 गोल्ड-लिंकड ईटीएफ से कुल 422 करोड़ रुपए निकाले गए हैं। इसकी तुलना में पिछले साल इसी अवधि में कुल 519 करोड़ रुपए निकाले गए थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सोनी ने लांच किया यह शानदार कैमरा