• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. Sony Camera A7R Third
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2017 (08:25 IST)

सोनी ने लांच किया यह शानदार कैमरा

Sony
नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने अपनी फुलफ्रेम मिररलैस कैमरों की रेंज में नया कैमरा ए7आर थर्ड पेश किया जिसकी कीमत 2,64,990 रुपए है।
 
कंपनी के बयान के अनुसार इस कैमरे में 42.4 एमपी लैंस है। पेशेवर फोटोग्राफर को ध्यान में रखते हुए इसमें उन्नत आटो फोकस, दो एसडी कार्ड स्लाट, बड़ी बैटरी, अधिक स्पीड वाला यूएसबी तथा यूएसबी टाइप सी टर्मिनल जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं।
 
कंपनी का कहना है कि यह कैमरा 24 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, वहीं इसी कैमरे के अन्य संस्करण एसईएल24105जी की कीमत 109,990 रुपए है जो कि 20 नवंबर से बाजार में आएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बढ़ सकती है आसाराम की मुश्किल, गवाह की हत्या के मामले में आरोपी की पहचान