बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Sony, Kuch Rang Pyar ke aise bhi
Written By

कुछ रंग प्यार के ऐसे भी का बदला जा सकता है समय

कौन बनेगा करोड़पति
'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीज़न की वापसी पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो की प्रोग्रामिंग शेड्युल में बहुत सारे फेरबदल किए जा रहे हैं। शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' का समय बदला जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बदलाव की वजह केबीसी है जो कि एक घंटे लम्बा है। इसके अलावा शो 'बेहद' भी बंद होने वाला है। इसके बाद खबर तो यह भी है कि सोनी का ही शो 'बाजीराव पेशवा' भी बंद होने वाला है। शो को ऑडियंस का खूब प्यार मिला और इसकी टीआरपी भी कमाल की थी लेकिन अब शो के बुरे दिन चल रहे हैं। शो 25 अगस्त को ऑफ एयर होने की खबर है।