रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Sony Xperia XZ1 Sony Smart Phone
Written By

सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड1 लांच, कीमत 44,999 रुपए

सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड1 लांच, कीमत 44,999 रुपए - Sony Xperia XZ1 Sony Smart Phone
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सोनी ने थ्रीडी स्कैनिंग कैमरा वाला अपना नया स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड1 सोमवार को भारतीय बाजार में उतारा। इसकी कीमत 44,999 रुपए है।
  
कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार काले रंग में उपलब्ध इस फोन में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई एक्समॉर आरएस सेंसर कैमरा है। रियर सेंसर में सोनी के अल्फा और साइबर शॉट कैमरे की क्षमता है। रियर कैमरा पांच एक्सिस स्टेबलाइज़ेशन और 960 फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड से स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता से लैस है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें ग्रुप सेल्फी के लिए 22 मिलीमीटर चौड़ी लेंस है।
 
मेटल यूनीबॉडी वाला यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के साथ आता है। इसमें 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ चार जीबी रैम दिए गए हैं। इसका इनबिल्ड स्टोरेज 64 जीबी है और इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी एचडीआर डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। इसका पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। बैटरी 2700 एमएएच की है जिसमें क्विक चार्ज 3.0 तकनीक है।
ये भी पढ़ें
बिजली संकट से बिजली सरप्लस की ओर बढ़ा देश : मोदी