• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. general atlantic will invest 6598 crore in reliance jio
Written By
Last Updated : रविवार, 17 मई 2020 (18:47 IST)

जनरल अटलांटिक ने रिलायंस जियो में 6598 करोड़ रुपए का निवेश किया

जनरल अटलांटिक ने रिलायंस जियो में 6598 करोड़ रुपए का निवेश किया - general atlantic will invest 6598 crore in reliance jio
मुंबई। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के बाद अब अमेरिका की अग्रणी निवेश कंपनी जनरल अटलांटिक ने भी अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में अल्पांश हिस्सेदारी के लिए करीब 6 हजार 598 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रविवार को एक बयान में बताया कि जनरल अटलांटिक ने उसकी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 6,598.38 करोड़ रुपए का निवेश किया है। यह जनरल अटलांटिक का एशिया की किसी भी कंपनी अभी तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।
 
जियो प्लेटफॉर्म्स अब तक चार हफ्तों से भी कम समय में फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स और जनरल अटलांटिक सहित प्रमुख प्रौद्योगिकी निवेशकों से 67,194.75 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
 
इससे पहले 22 अप्रैल को जियो प्लेटफॉर्म्स ने फेसबुक के साथ 43,574 करोड़ रुपए की डील की थी। इसके बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी फेसबुक के पास चली गई। फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म्स का सबसे बड़ा शेयर होल्डर है।
 
विस्टा इक्विटी पार्टनर्स भी जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश किया है। अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक 5656 करोड़ का निवेश जियो में करेगी।
ये भी पढ़ें
Lockdown 4.0 : बड़ी खबर, देश में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन