• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Finance Minister Arun Jaitley Press conference reduce petrol and diesel prices
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (16:27 IST)

खुशखबर... सरकार ने घटाई एक्साइज ड्‍यूटी, 2.50 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

खुशखबर... सरकार ने घटाई एक्साइज ड्‍यूटी, 2.50 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल - Finance Minister Arun Jaitley Press conference reduce petrol and diesel prices
नई दिल्ली। नई दिल्ली। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर लगाम लगाने और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में डेढ़ रुपए प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की। इसके अलावा तेल कंपनियां भी एक रुपए प्रति लीटर दाम घटाएंगी जिससे उपभोक्ताओं को प्रति लीटर 2.50 रुपए की राहत मिलेगी।
 
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह घोषणा करते हुए कहा कि इससे पेट्रोल और डीजल के दाम ढाई रुपए प्रति लीटर कम हो जाएंगे। जेटली ने कहा कि कल लंदन के ब्रेंट क्रूड का वायदा 86 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था और अमेरिका में ब्याज दर भी बढ़कर 3.2 प्रतिशत हो गया है, जो सात साल का उच्चतम स्तर है। इससे वैश्विक बाजार और विनिमय दर पर असर पड़ा है। इन सबका प्रभाव यह हुआ कि अमेरिका में फिर से डॉलर का निवेश बढ़ गया है।
 
 
वित्त मंत्री ने कहा कि हमें वित्तीय घाटा पर असर डाले बिना स्थिति के अनुसार प्रतिक्रिया और राहत देनी होगी। उन्होंने कहा कि तेल विपणन कंपनियों को विदेशी बाजार से तेल बांड के जरिए 10 अरब डॉलर जुटाने की अनुमति दी गई है। 
 
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने उधारी जुटाने में 70 हजार करोड़ रुपए की कमी करते हुए तेल विपणन कंपनियों को यह अनुमति दी है। इसके साथ ही सरकार ने आयात कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके साथ मसाला बांड के जरिए राशि जुटाने की प्रक्रिया को लचीला बनाया गया है। इन सब वृहद आर्थिक कारकों से अर्थव्यवस्था में अस्थायीत्व देखने को मिलेगा।
 
 
वित्त मंत्री ने राज्यों से कर में कटौती के लिए कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इसके लिए सीधे राज्यों से नहीं कहा जा सकता है लेकिन इसको लेकर वे राज्यों को पत्र लिखेंगे।