गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. fall in gold and silver prices
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 5 सितम्बर 2023 (19:31 IST)

कमजोर वैश्विक रुख से सोने में रही 150 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1500 रुपए लुढ़की

कमजोर वैश्विक रुख से सोने में रही 150 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1500 रुपए लुढ़की - fall in gold and silver prices
Gold Silver Rates: कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली सर्राफा बाजार (delhi bullion market) में मंगलवार को सोना 150 रुपए की गिरावट के साथ 60,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (hdfc securities) ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,500 रुपए लुढ़ककर 75,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने में गिरावट आई। विदेशी बाजारों में मंदी के कारोबार के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 150 रुपए की गिरावट के साथ 60,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,936 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी की कीमत घटकर 23.60 डॉलर प्रति औंस रह गई।
 
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि श्रम दिवस की छुट्टी के कारण अमेरिकी बाजार बंद थे और निवेशक इस महीने फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी अर्थव्यवस्था के स्वास्थ्य पर अधिक संकेतकों का इंतजार कर रहे थे जिससे सोने की कीमत स्थिर रही।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दुनिया में तब केवल 1300 ऐसे स्त्री-पुरुष ही बचे थे, लगभग विलुप्त हो गई थी मानव जाति