सोना 396 रुपए टूटा, चांदी 179 रुपए कमजोर
नई दिल्ली। मांग घटने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 396 रुपए टूटकर 40,871 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने की तरह चांदी के दाम भी 179 रुपए घटकर 46,881 रुपए प्रति किलोग्राम रह गए।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, बहुमूल्य धातुओं की मांग घटने से सोने के दाम नीचे आए। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 41,267 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी के दाम भी 179 रुपए घटकर 46,881 रुपए प्रति किलोग्राम रह गए।
मंगलवार को चांदी 47,060 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 396 रुपए नीचे आ गया। वैश्विक बाजारों में एक दिन पहले आई गिरावट से यहां भी सोने की कीमतें नीचे आईं।
इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 71.17 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,554 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था, वहीं चांदी भी 17.70 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी।