• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोने में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट, चांदी में 163 रुपए की तेजी
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (16:23 IST)

सोने में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट, चांदी में 163 रुपए की तेजी

Delhi bullion market | सोने में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट, चांदी में 163 रुपए की तेजी
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 163 रुपए की गिरावट के साथ 46,738 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,901 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी की कीमत 530 रुपए के लाभ के साथ 67,483 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 66,953 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को आरंभिक कारोबार के दौरान रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 72.93 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,810 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 26.71 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बर्फ में स्‍व‍िस पुलिस का यह डांस बन गया सोशल मीड‍िया सनसनी, लाखों लोग देख रहे लेकिन आखि‍र क्‍या है वजह?