शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. CPI inflation falls again in December, hits 1-year low of 5.72%
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (19:08 IST)

CPI Inflation : आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में गिरकर हुई 5.72 प्रतिशत

CPI Inflation : आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर में गिरकर हुई 5.72 प्रतिशत - CPI inflation falls again in December, hits 1-year low of 5.72%
नई दिल्ली। आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर, 2022 में घटकर एक साल के निचले स्तर 5.72 प्रतिशत पर आ गई। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के चलते यह कमी हुई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर, 2022 में 5.88 प्रतिशत और दिसंबर, 2021 में 5.66 प्रतिशत थी।
 
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 4.19 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले महीने नवंबर में 4.67 प्रतिशत थी। 
 
खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी, 2022 से लगातार रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर 6 प्रतिशत से ऊपर रहने के बाद नवंबर में घटकर 5.88 प्रतिशत और दिसंबर में 5.72 प्रतिशत रह गई। इनपुट भाषा Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- भारत को विश्व की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाना है